जीप ने कंपास डीजल ऑटोमैटिक भारतीय बाजार में उतारी, शुरुआती कीमत 21.96 लाख रुपए

जीप इंडिया ने लंबे इंतजार के बाद कंपास डीजल ऑटोमैटिक को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 21.96 लाख से शुरू होगी। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपए होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी थी। जल्द ही इसकी डिलिवरी भी शुरू होगी।



कंपास डीजल ऑटोमैटिक को दो वैरिएंट लोंगिट्यूड और लिमिटेड प्लस में लॉन्च किया गया है। इसके ट्रिम वैरिएंट की कीमत मैनुअल की तुलना में 4 लाख रुपए अधिक है। इसकी वजह, BS6 नोर्म्स वाला इंजन, 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जीप फोर व्हील ड्राइव सिस्टम और कई दूसरे इक्युपमेंट हैं। वहीं, टॉप वैरिएंट यानी लिमिटेड प्लस की कीमत मैनुअल वर्जन से 1.9 लाख रुपए ज्यादा है।


भारतीय बाजार में इससे पहले जीप का डीजल वैरिएंट ट्रायलहॉक ऑटोमैटिक का आ रहा था। जिसकी शुरुआती कीमत 26.80 लाख और टॉप वैरिएंट की कीमत 27.60 लाख रुपए है। ऐसे में कंपास डीजल ऑटोमैटिक आने से अब कंपनी के डीजल वैरिएंट ऑटोमैटिक एसयूवी की शुरुआत 4.8 लाख रुपए कम में हो जाएगी।



जीप कंपास डीजल ऑटोमैटिक के फीचर्स


लिमिटेड प्लस मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन में एक जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैक्स मिलेंगे। इसके साथ डुअल-पेन सनरूफ, 18-इंच अलॉय व्हील, जीप 8.4-इंच यूकनेक्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हैडलाइट्स और वाइपर्स, एट-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी है। 


Popular posts
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या तीन हुई; आज 2 मामले सामने आए, दोनों हाल ही में विदेश से लौटे हैं
Image
फॉक्सवैगन की नई एसयूवी टी-रॉक लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपए, 8.4 सेकंड में 100Kmph की रफ्तार
बस्तर के आदिवासियों ने पत्तों से बनाए मास्क, सुकमा में मजदूर बाहर गांव लौटे तो झोपड़ी में किया क्वेरेंटाइन
Image
बिलासपुर, भिलाई और रायपुर में 3 नए पॉजिटिव मिले, प्रदेश में संख्या बढ़कर हो गई 6; प्रदेश के कई जिलों में सरकार करेगी जरूरी सामानों की होम डिलीवरी