सौर ऊर्जा से चलती है यह ट्राइसाइकिल, चार लोग बैठकर कर सकते हैं सफर

पिछले हफ्ते हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में फ्रेंच स्टार्टअप कंपनी वैलो ने सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्राइसाइकिल को पेश किया। इसे कार के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है। इससे भीड़भाड़ वाले इलाकों और सकरी सड़कों में आसानी से सफर किया जा सकता है। इसे सामान ढोने के इस्तेमाल में भी लिया जा सकता है।



सिंगल चार्ज में 100 किमी का सफर करेगी




  1.  



    • कंपनी का कहना है कि कम दूरी वाली जगाहों में सामान पहुंचाने और शहर में सफर करने के लिए यह एक आदर्श गाड़ी है।

    • फैमिली कार और बाइक के हाइब्रिड कही जाने वाली इस ट्राइसाइकिल में लगी बैटरी को फुल चार्ज कर 100 किमी का सफर तय कर सकते हैं।

    • इसमें स्टैंडर्ड बाइक की तरह कन्वेंशनल पैडल भी दिए हैं। इसमें रिचार्जेबल बैटरी और सोलर पैनल्स हैं जो गाड़ी के छत पर लगे हैं।

    • इसमें एक व्यक्ति आगे बैठ सकता है। पीछे की ओर एक व्यक्ति और दो बच्चों के बैठने की जगह है।

    • इसमें पीछे लगीं सीटों को निकाल कर कार्गो बाइक में कन्वर्ट किया जा सकता है। जिसमें 800 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और 80 किलो तक का भार ढोया जा सकता है।

    • इसकी लंबाई 7.4 फीट है और चौड़ाई 2.7 फीट है। यह इतनी पतली है कि इसमें बाइक लेन और कॉम्पैक्ट पार्किंग में भी पार्क किया जा सकता है।